11 हजार प्रतिबंधित गोलियों समेत पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : ममदोट थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम गांव चपाती के पास से एक इंडिका कार से प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 02:56 PM (IST)
11 हजार प्रतिबंधित गोलियों समेत पांच गिरफ्तार
11 हजार प्रतिबंधित गोलियों समेत पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : ममदोट थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम गांव चपाती के पास से एक इंडिका कार से प्रतिबंधित गोलियों समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से साढ़े 11 हजार गोलियां बरामद हुई है। पांचों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना ममदोट के इंस्पेक्टर रणजीत ¨सह ने बताया कि जब वह अपनी पुलिस पार्टी समेत गांव चपाती के पास नाकेबंदी के दौरान वाहनों की चे¨कग कर रहे थे, तो इस दौरान उनकी पुलिस पार्टी ने एक इंडिका कार को रोका, जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने बताया कि जब उक्त इंडिका कार की तलाशी ली गई तो कार में से साढ़े 11 हजार मेडिकल दवाएं बरामद हुई, जिसे नशेड़ी नशे के रूप में प्रयोग करते है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से जब पूछताछ की गई तो वह मान गए कि वह पिछले लंबे समय से इस इंडिका कार पर नशे की गोलियों की सप्लाई करते आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए उक्त व्यक्तियों की पहचान जज्ज कुमार उर्फ जज पुत्र मेजर ¨सह वासी फिरोजपुर, जसप्रीत उर्फ साहबी पुत्र बोहड़ निवासी कुल्लगड़ी, रोहत उर्फ दारी पुत्र शंकर निवासी तरनतारन हाल बस्ती भट्टियां वाली फिरोजपुर, जोरा उर्फ घोदी पुत्र पाला ¨सह निवासी खाई फेमेके और राहुल पुत्र बलविन्दर ¨सह निवासी गोलबाग दुलचीके रोड फिरोजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उक्त पांचों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी