ड्यूटी में डाली बाधा, पटवारी से कागजात छीन ले गए किसान

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : पुरानी तहसील के सामने किसानों ने सरकारी ड्यूटी में बाधा डालकर पटवारी से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 10:44 PM (IST)
ड्यूटी में डाली बाधा, पटवारी से कागजात छीन ले गए किसान
ड्यूटी में डाली बाधा, पटवारी से कागजात छीन ले गए किसान

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : पुरानी तहसील के सामने किसानों ने सरकारी ड्यूटी में बाधा डालकर पटवारी से रिकॉर्ड छीन लिया। पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर थाना सदर फिरोजपुर पुलिस ने 12 के करीब किसानों पर मामला दर्ज किया है। हलका बुक्कण खानवाला के पटवारी अमनदीप ¨सह ने पुलिस को शिकायत दी कि शुक्रवार को उसके दफ्तर में नोरंगवाला के रहने वाला सतनाम ¨सह अपने 10-12 साथियों समेत पुरानी तहसील नजदीक शहीद भगत ¨सह स्टेडियम में अपनी जमीन के काम संबंध आया था। इसके बाद उसके साथ सतनाम ¨सह का किसी बात को लेकर बातचीत हो गया और इस दौरान सतनाम ¨सह और उसके साथियों ने उसकी सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली और जमीन का रिकार्ड छीनकर ले गए। सहायक सब इंस्पेक्टर गुरदेव ¨सह ने बताया कि शिकायतकर्ता पटवारी अमनदीप ¨सह के बयानों के आधार पर सतनाम ¨सह निवासी नोरंगवाला और 10-12 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मामला कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी