जाली प्रमाणपत्र पर नौकरी का किया आवेदन, केस

दसवीं कक्षा की जाली मार्कसीट लगाकर फौज में नौकरी हासिल करने के लिए फार्म अप्लाई करने के आरोप में थाना कैंट पुलिस की तरफ से एक नौजवान विरुद्ध धोखाधड़ी की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत पर्चा दर्ज किया गया है। पुलिस को दी लिखित शिकायत में सौरभ पांडे आर्मी रिकरू¨टग ऑफिस कैंट फिरोजपुर ने आरोप लगाते हुए बताया है कि कुलविन्दर ¨सह नाम के एक नौजवान ने शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर गलत जन्म तारीख दिखा कर दसवीं की परीक्षा पास करके फौज में नौकरी हासिल करने के लिए फार्म अप्लाई किया है। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई बूटा ¨सह ने बताया कि सौरभ पांडे (डीयार) आर्मी रिकरू¨टग आफिस केयर विद्वान 56 एपीओ कैंट फिरोजपुर की तरफ से भेजी गई शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुआ कुलविन्दर ¨सह पुत्र बावू ¨सह निवासी गांव खुर्द तहसील मोड़ खुर्द जिला ब¨ठडा के विरूद्ध धोखाधड़ी की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत पर्चा दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 11:28 PM (IST)
जाली प्रमाणपत्र पर नौकरी का किया आवेदन, केस
जाली प्रमाणपत्र पर नौकरी का किया आवेदन, केस

जासं, फिरोजपुर : दसवीं कक्षा की जाली मार्कशीट लगाकर फौज में नौकरी के लिए फार्म अप्लाई करने के आरोप में थाना कैंट पुलिस एक युवक पर धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज किया गया है। पुलिस को दी लिखित शिकायत में सौरभ पांडे आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस कैंट फिरोजपुर ने बताया है कि कुलविंदर ¨सह ने शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर गलत जन्म तारीख दिखा कर दसवीं की परीक्षा पास करके फौज में नौकरी हासिल करने के लिए फार्म अप्लाई किया है। इस मामले की जांच कर रहे एएसआइ बूटा ¨सह ने बताया कि सौरभ पांडे (डीयार) आर्मी रिक्रूटिंग आफिस की तरफ से भेजी गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुआ कुलविंदर ¨सह पुत्र बावू ¨सह निवासी गांव खुर्द तहसील मोड़ खुर्द जिला ब¨ठडा के विरुद्ध धोखाधड़ी की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत पर्चा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी