कैंट रेलवे स्टेशन पर दूसरे फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा फिरोजपुर कैंट रेलवे पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया गया है। लंबे समय से यहां पर इसकी मांग हो रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 11:05 PM (IST)
कैंट रेलवे स्टेशन पर दूसरे फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू
कैंट रेलवे स्टेशन पर दूसरे फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा फिरोजपुर कैंट रेलवे पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया गया है। लंबे समय से यहां पर इसकी मांग हो रही थी। रेलवे द्वारा यह फुट ओवरब्रिज पूरब दिशा में बनाया जा रहा है, जो प्लेटफार्म वन व प्लेटफार्म थ्री और फोर को आपस में कनेक्ट करेगा।

लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस ब्रिज के बन जाने से उन हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी जो व्रिज न होने से 500 मीटर का चक्कर काट कर वन से थ्री व फोर पर पहुंचते थे। बता दें कि स्टेशन की ज्यादातर रेलगाड़ियां थ्री व फोर प्लेटफार्म से ही आवागमन करती है, ऐसे में प्लेटफार्म वन से उधर की ओर जाने में यात्रियों को भारी मशक्कत करनी होती थी। इस प्लेटफार्म का सबसे ज्यादा फायदा बठिडा, लुधियाना की ओर आवागमन करने वाले यात्रियों को होगा, क्योंकि उनकी ट्रेन इन्हीं प्लेटफार्मों पर आकर रुकती है, जिन्हें इधर से उधर जाने में अब तक मशक्कत करनी पड़ती थी। रेवले के सेक्शन इंजीनियर मुहर्रम ने बताया कि फुट ओवरब्रिज बनाए जाने का काम शुरू हो गया है, आशा है जल्द ही इसे बनाकर लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी