इंडियन एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए विवेकानंद स्कूल का चयन

जेएनएन, फिरोजपुर : विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल को अगले सप्ताह इंडियन एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड गुणात्मक श

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:12 PM (IST)
इंडियन एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए विवेकानंद स्कूल का चयन
इंडियन एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए विवेकानंद स्कूल का चयन

जेएनएन, फिरोजपुर : विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल को अगले सप्ताह इंडियन एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने वाला उत्तम स्कूल के साथ सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के डायरेक्टर डॉ. एनएस रुद्रा ने बताया कि फिरोजपुर जैसे पिछड़े और सरहदी इलाके में विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय, गुणात्मक और आधुनिक खेल सुविधाओं के साथ विवेकानन्द व‌र्ल्ड स्कूल की स्थापना करने का यही उद्देश्य था कि स्थानीय विद्यार्थी विश्वभर में किसी भी क्षेत्र में प्रतिभा करने में निपुण होने चाहिएं। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही सम्मान और हर्ष का विषय है कि अपनी स्थापना के केवल 6 माह में ही विवेकानन्द व‌र्ल्ड स्कूल की चयन इंडियन एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2018 को दिल्ली में आयोजित पुरुस्कार समारोह में प्रदान किया जायेगा। स्कूल की इस उपलब्धि का श्रेय डा.रुद्रा ने समूह स्कूल स्टाफ, अभिभावकों और विद्यार्थियों को देते हुए कहा कि विवेकानन्द व‌र्ल्ड स्कूल का इस सरहदी इलाके में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने का प्रयत्न भविष्य में भी इसी तरह रहेगा।

chat bot
आपका साथी