नशे की ओवरडोज से दो बेटियों के पिता की जान गई

किसान परिवार से संबंधित दो बेटियों के पिता की ओवरडोज से शुक्रवार को मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:35 PM (IST)
नशे की ओवरडोज से दो बेटियों के पिता की जान गई
नशे की ओवरडोज से दो बेटियों के पिता की जान गई

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : किसान परिवार से संबंधित दो बेटियों के पिता की ओवरडोज से शुक्रवार को मौत हो गई। 28 वर्षीय मृतक नसीब ¨सह बीते पांच साल से नशे की दलदल में फंसा था। शाम साढ़े छह बजे के करीब उसका शव गुरुहरसहाय से दो किलोमीटर दूर गांव सरूपेवाला के निकट खाले में खड़े पानी से मिला। नशे की डोज लेने के बाद पानी में गिरने व उसके बाद सांस बंद हो जाने से उसकी मौत हो गई। 60 वर्षीय पिता मलूक ¨सह पुत्र दलीप ¨सह निवासी माड़े कलां ने एएसआइ विनोद कुमार को बयान दिए कि उसके बेटे नसीब की शादी आठ साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसके घर दो बेटियां पैदा हुई। पांच साल पहले वह थोड़ा-थोड़ा नशा लेने का आदी हो गया। बीते कुछ दिनों से वह नशे का इंजेक्शन लगाने लगा था और इस काम में उसके सहयोगी भी थे। शुक्रवार को वह घर से बाहर गया था, लेकिन पता चला कि वह नशे की हालत में गांव सरूपे वाला के पास स्थित खाले में खड़े पानी में गिरा पड़ा है। पुलिस को साथ लेकर जब मौके पर पहुंचे तो नसीब का मुंह पानी में डूबा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। थाना गुरुहरसहाय के एएसआइ ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया था। जांच के दौरान सामने आया कि नसीब को किसी साथी ने उसे जरूरत से ज्यादा नशे का इंजेक्शन दे दिया, जिसे सहन न करते हुए वह तड़पने लगा और पानी में गिर गया। मुंह के बल गिरने से उसका खड़ा होना मुश्किल हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के आरोप पर अज्ञात लोगों पर पर्चा दर्ज कर लिया और जल्द ही आरोपितों को ट्रेस कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी