इंजीनिय¨रग छात्रों को कारोबार में हुनर के टिप्स दिए

फिरोजपुर : शहीद भगत ¨सह स्टेट टेक्निकल कैंपस के प्लेसमेंट सेल ने एक दिवसीय वर्कशॉप ई-सेल, आइआइटी मुंबई के सहयोग से करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 12:17 AM (IST)
इंजीनिय¨रग छात्रों को कारोबार में हुनर के टिप्स दिए
इंजीनिय¨रग छात्रों को कारोबार में हुनर के टिप्स दिए

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : शहीद भगत ¨सह स्टेट टेक्निकल कैंपस के प्लेसमेंट सेल ने एक दिवसीय वर्कशॉप ई-सेल, आइआइटी मुंबई के सहयोग से करवाई। संस्था के टीपीओ डॉ. गजलप्रीत अरनेजा ने बताया कि वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच कारोबारी सार्मथा, बिजनेस मॉडल, मार्केटिंग और वित्त को बनाने के साथ संबंधित तकनीकों प्रति जागरूक करना था। वर्कशॉप में प्रोविजडम ग्रोथ के संस्थापक और डायरेक्टर श्री पुनीत रमन ने मुख्य वक्ता के तौर पर हिस्सा लिया और संस्था के अलग-अलग कोर्सो के 85 विद्यार्थियों के साथ विचार सांझा किए। विद्यार्थियों ने एक बिजनेस मॉडल कैनवस, आइडिया जेनरेशन तकनीकों, टीम फॉर्मेशन, ब्रां¨डग स्टार्ट-अप आदि संबंधी चर्चा की। वर्कशॉप में विजेता टीम को दीपक मेहरा की लिखी किताब रेड़ी स्टडी गो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कैंपस के डायरेक्टर टीएस सिद्धू ने इस वर्कशॉप के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए डॉ. गजलप्रीत अरनेजा टीपीओ, कमल खन्ना एटीपीओ और इंद्रजीत ¨सह गिल एटीपीओ की कोशिशों की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी