दो मेडिकल स्टोर्स में रेड़, एक से प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ीं

फिरोजपुर : प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के संदेह में पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मंगलवार शाम को शहर के दो मेडिकल स्टोर्स में छापामारी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 10:50 PM (IST)
दो मेडिकल स्टोर्स में रेड़, एक से प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ीं
दो मेडिकल स्टोर्स में रेड़, एक से प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ीं

जासं, फिरोजपुर : प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के संदेह में पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मंगलवार शाम को शहर के दो मेडिकल स्टोर्स में छापामारी की। इसमें एक मेडिकल स्टोर से बड़ी संख्या में प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ीं। यह कार्रवाई कैंट थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर की। शहर में गोबर मंडी, टोकरी बाजार और छत्ता बाजार रोड स्थित मेडिकल स्टोर से बरामद दवाओं को स्वास्थ्य विभाग ने कब्जे में ले लिया है। थाना कैंट के एसएचओ नवीन कुमार ने बताया कि शहर में स्थित दो मेडिकल स्टोर्स पर पिछले दिनों प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री और बिना परमिट इनकी स्टोरेज होने की सूचना मिली थी। डीएसपी के निर्देश पर पुलिस ने दोनों मेडिकल स्टोर्स पर ताला लगवा दिया था। मंगलवार को बठिंडा के ड्रग इंस्पेक्टर लाजविंदर कुमार के लुधियाना में ड्यूटी पर होने की वजह से बठिंडा से ड्रग इंस्पेक्टर जयजयकार ¨सह को बुलाया गया। मंगलवार दोपहर बाद इसका निरीक्षण शुरू हुआ। एसएचओ नवीन कुमार के अनुसार दोनों मेडिकल स्टोर्स की उनके मालिकों की गैर मौजूदगी में निरीक्षण किया गया। तब एक दुकान से प्रतिबंधित नहीं मिली। दूसरी दुकान से एक हजार प्रतिबंधित दवाइयां मिली, जो पांच तरह की की थीं। इससे ड्रग इंस्पेक्टर जयजयकार ¨सह ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा। इस संबंध में पुलिस में किसी तरह का परिवाद दर्ज नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी