चिटफंड कंपनी ने किसान से की साढ़े दस लाख की ठगी

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : बस्ती भाग ¨सह वाली (सांदे हाशिम) के रहने वाले किसान बलदेव ¨सह ने गोल्डन नामक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 10:43 PM (IST)
चिटफंड कंपनी ने किसान से की साढ़े दस लाख की ठगी
चिटफंड कंपनी ने किसान से की साढ़े दस लाख की ठगी

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : बस्ती भाग ¨सह वाली (सांदे हाशिम) के रहने वाले किसान बलदेव ¨सह ने गोल्डन नामक चिटफंड कंपनी में अपनी साढ़े दस लाख की राशि जमा करवाई थी। लेकिन रुपये डबल करने वालों ने उसके ठगी की। तीन साल बाद पैसा वापस मांगने पर कंपनी संचालकों ने बलदेव को साफ इंकार कर दिया। पीड़ित ने एसएसपी के पास 30 मई, 2017 के दौरान शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस की उच्चस्तरीय जांच के बाद गोल्डन कंपनी के संचालक अमरीक ¨सह व उसकी पत्नी समेत दो अन्य लोगों को नामजद किया। वीरवार को चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाना कुलगढ़ी पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामले की जांच एएसआइ देवेंद्र ¨सह कर रहे हैं। आरोपित अमरीक ¨सह व उसका भाई निरंजन ¨सह व पत्नी नरेंद्र कौर व दर्शन ¨सह निवासी सोढ़ी नगर शामिल है।

chat bot
आपका साथी