यवुक ने लगाया गांव के व्यक्ति पर कुकर्म का आरोप

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : थाना घल्लखुर्द के तहत आते गांव तूमड़ भान निवासी एक युवक ने गांव के ही व्यक्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 06:55 PM (IST)
यवुक ने लगाया गांव के व्यक्ति पर कुकर्म का आरोप
यवुक ने लगाया गांव के व्यक्ति पर कुकर्म का आरोप

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : थाना घल्लखुर्द के तहत आते गांव तूमड़ भान निवासी एक युवक ने गांव के ही व्यक्ति पर कुकर्म का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी सुरजीत ¨सह का कहना है कि पीड़ित मनदीप ¨सह की परिजनों ने शिकायत दी कि सोमवार को मनदीप ¨सह (24) को गांव का रहने वाला एक व्यक्ति ले गया और उसके साथ जबरन कुकर्म किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है मनदीप का मेडिकल करवाया जा रहा है। मनदीप के परिजनों का डॉक्टरों पर आरोप है कि घटना के अगले दिन मंगलवार को जब वह मनदीप का मेडिकल करवाने के लिए फिरोजशाह के सरकारी अस्पताल पहुंचे तो घंटों इंतजार करवाने के बाद उन्होंने मरीज को फिरोजपुर शहर के सिविल अस्पताल बिना किसी लिखित के रेफर कर दिया। परिजनों ने कहा कि फिरोजपुर के सरकारी अस्पताल में जब डॉक्टरों को मेडिकल करने के लिए कहा गया तो उन्होंने मामले को टालते हुए फिर से मनदीप को फिरोजशाह के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पर उन्हें डॉक्टर द्वारा इंतजार करवाया है। परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों की इसी टालमटोल कर रहे हैं। फिरोजशाह की एसएमओ डॉक्टर वनीता भुल्लर से फोन पर बार बार संपर्क करना चाहा, लेकिन उन्होंने फोन नहंी उठाया। सिविल अस्पताल फिरोजपुर के एसएसओ डॉ. प्रदीप अग्रवाल से फोन पर संपर्क किया गया उनका फोन किसी और ने उठाया।

chat bot
आपका साथी