आज 1.48 लाख वोटर 68 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में करेंगे बंद

फिरोजपुर : जिले में बुधवार को होने जा रहे पंचायत चुनाव में 1.48 लाख से ज्यादा मतदाता जिला परिषद और पंचायत समितियों के 68 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:55 PM (IST)
आज 1.48 लाख वोटर 68 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में करेंगे बंद
आज 1.48 लाख वोटर 68 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में करेंगे बंद

जासं, फिरोजपुर : जिले में बुधवार को होने जा रहे पंचायत चुनाव में 1.48 लाख से ज्यादा मतदाता जिला परिषद और पंचायत समितियों के 68 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद करेंगे। जिले में जिला परिषद के 4 और पंचायत समिति फिरोजपुर, ममदोट और घल्लखुर्द के 22 सदस्य पदों के लिए सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मंगलवार शाम तक एमएलएम स्कूल से वोटिंग दलों को मतदान सामग्री देकर रवाना कर दिया गया। मतदान बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। मतगणना 22 सितंबर को होगी। जिले में 4 लाख 81 हजार 876 मतदाता हैं। लेकिन इस बार पंचायत समितियों के 107 और जिला परिषद के 10 सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है। इसी वजह से अब 281 बूथों पर ही मतदान होगा। इन पर 1 लाख 48 हजार 725 मतदाता पंजीकृत हैं। एडीसी (विकास) रवींद्रपाल ¨सह संधू के अनुसार शांतिपूर्ण और भयरहित मतदान करवाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान के बाद मतपेटियां तीन स्ट्रांग रूम एमएलएल स्कूल, जीरा रोड स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज और ममदोट में सरकारी स्कूल में बनाया गया है। इन्हीं तीनों स्थानों पर मतगणना होगी।

फोटो युक्त पहचान पत्र से ही डाल सकेंगे वोट

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्रपाल ¨सह ने बताया कि मतदान फोटो युक्त पहचान पत्र से ही हो सकेगा। इसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र सहित पासपोर्ट, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, नीैैला कार्ड सहित सरकारी पहचान दस्तावेज, जिन पर मतदाता का फोटो होगा वह मान्य होगा। मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश होगा।

58 बूथों पर रहेगी विशेष नजर

इस बार मतदान 281 बूथों पर होगा। इसमें 58 बूथों पर विशेष नजर रहेगी। इनमें 19 बूथ अति संवेदनशील और 39 बूथ संवेदनशील है। इन बूथों पर लड़ाई झगड़ा और अन्य तरह का विवाद होने का अंदेशा ज्यादा है। यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस के दल यहां ज्यादा गश्त करेंगे। एसपी (मुख्यालय) मन¨वद्र ¨सह के अनुसार पुलिस दल सुबह से ही मुस्तैद रहेंगे। किसी भी तरह का विवाद करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घल्ल खुर्द में सर्वाधिक उम्मीदवार

पंचायत समिति घल्लखुर्द में 16 सीटों पर चुनाव हो रहा है। यहां सर्वाधिक 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसके अलावा फिरोजपुर में 4 सीटों पर 8 और ममदोट पंचायत समिति में 2 सीटों पर 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिला परिषद के 4 जोन में 12 प्रत्याशी हैं।

chat bot
आपका साथी