कनक कटने को तैयार, कहीं पड़ न जाए प्रकृति की मार

फिरोजपुर जिले में पककर कटने को तैयार गेहूं की फसल पर प्रकृति की मार पड़ सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:20 AM (IST)
कनक कटने को तैयार, कहीं पड़ न जाए प्रकृति की मार
कनक कटने को तैयार, कहीं पड़ न जाए प्रकृति की मार

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले में पककर कटने को तैयार गेहूं की फसल पर प्रकृति की मार पड़ सकती है। शनिवार तड़के रुक-रुककर हुई हल्की बारिश से फसल को नुकसान पहुंच सकता है। बारिश व तापमान गिरने से शहरी लोगों को भले ही गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन खराब मौसम व आसमान पर काले बादलों को देख अन्नदाता के चेहरे मुरझा गए हैं। आने वाले दिनों में मौसम बिगड़ने व बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

पहले ही आर्थिक परेशानी का शिकार चल रहे और अगर कुदरती प्रकोप किसानों पर पड़ गया तो स्थिति और खराब हो सकती है। वे रब्ब के आगे यही प्रार्थना कर रहे हैं कि रब्बा मेहर करीं। किसान हरजिदर सिंह, सुखराज सिंह व मंगल सिंह ने कहा कि शनिवार की सुबह से बिगड़ा मौसम किसानों के लिए परेशानी वाला है। हालांकि इतनी बारिश से फसल को नुकसान नहीं पहुंचेगा, लेकिन यदि ज्यादा बारिश होगी तो फसल बर्बाद हो सकती है।

23 डिग्री तामपान दर्ज किया गया फिरोजपुर जिले में

जिला कृषि अधिकारी डॉ. रछपाल सिंह ने बताया कि इस बारिश से गेहूं की फसल को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचेगा। इस बार गेहूं की फसल अच्छी है, जिससे बंपर उत्पादन की आशा है। शनिवार को दिन में तापमान 23 डिग्री तक दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में बारिश व बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है।

खरीद शुरू हुए 13 दिन के बाद भी मंडियों में नहीं पहुंचा अनाज

एक अप्रैल से शुरू हुई सरकारी गेहूं खरीद प्रक्रिया के 13 दिन बीत जाने के बाद भी जिले की मंडियों में किसी भी किसानों द्वारा गेहूं की फसल बेंचने के लिए नहीं लाई गई। बताया जा रहा है कि शनिवार को हुई बारिश के बाद गेहूं की कटाई कुछ दिन और लेट हो सकती है।

chat bot
आपका साथी