अधिकारी ने रुकवाया बाल विवाह

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जीरा और जिला कार्यक्रम अधिकारी फिरोजपु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 06:05 PM (IST)
अधिकारी ने रुकवाया बाल विवाह
अधिकारी ने रुकवाया बाल विवाह

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जीरा और जिला कार्यक्रम अधिकारी फिरोजपुर जगमेल ¨सह के दिशानिर्देशों पर जिला बाल सुरक्षा अधिकारी जस¨वदर कौर के नेतृत्व में काम कर रही जिला बाल सुरक्षा यूनिट ने 13 साल की बच्ची के होने जा रहे एक बाल विवाह को मौके पर पहुंच कर रुकवा दिया। यूनिट को चाइल्ड हेल्पलाइन की तरफ से पत्र मिला था, जिसमें मक्खू के गांव गट्ट बादशाह में होने जा रहे बाल विवाह संबंधी शिकायत हासिल हुई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला बाल सुरक्षा यूनिट से सतनाम ¨सह, चाइल्ड हेल्पलाइन से अमनदीप ¨सह और मक्खू ने 10 दिसंबर को होने जा रहे विवाह में पहुंच कर बाल विवाह को रुकवा दिया। लड़की की उम्र 13 साल है, वहीं शादी वाले लड़के की उम्र 21 साल है। जिस कारण किया जा रहा विवाह गैर कानूनी करार दिया गया। टीम ने लड़की के माता पिता को भी समझाया कि लड़की की शादी उसके 18 साल पूरे होने पर ही की जाए। इस मौके पर सरपंच टहल ¨सह, पूर्व सरपंच सुख¨वदर ¨सह और र¨जदर ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी