फिरोजपुर में डेंगू के 13 नए मरीजों की पुष्टि ,संख्या पहुंची 286 पर

संवाद सूत्र, फिरोजपुर डेंगू मच्छर को लेकर सेहत विभाग की लापरवाही फिरोजपुरवासियों प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Oct 2017 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 25 Oct 2017 07:32 PM (IST)
फिरोजपुर में डेंगू के 13 नए मरीजों की पुष्टि ,संख्या पहुंची 286 पर
फिरोजपुर में डेंगू के 13 नए मरीजों की पुष्टि ,संख्या पहुंची 286 पर

संवाद सूत्र, फिरोजपुर

डेंगू मच्छर को लेकर सेहत विभाग की लापरवाही फिरोजपुरवासियों पर भारी पड़ रही है । दिन प्रति दिन मौसम में बदलाव के बावजूद डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अकेले बुधवार को ही विभागीय अधिकारियों ने 13 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि की है । विभागीय आंकड़े के मुताबिक बुधवार तक मरीजों की संख्या 286 तक पहुंच चुकी है । जबकि बुखार टेस्ट करवाने वाले मरीजों की संख्या पांच सौ से भी ज्यादा हो चुकी है ।

सिविल सर्जन गुर¨मदर ¨सह ने बताया कि जिस हिसाब से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है उससे संख्या और बढ़ने से इंकार नही किया जा सकता है क्योंकि बीते सालों की भांति इस बार भी डेंगू मच्छर पूरा कहर बरपा रहा है । उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से किसी भी तरह की लापरवाही नही बरती जा रही और जहां से भी मरीज सामने आते है वहां पर विभाग की टीम पहुंच जाती है ताकि वहां पैदा हो चुका डेंगू का लारवा नष्ट किया जा सके ।

chat bot
आपका साथी