किसानों ने सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास

किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों किसान मजदूरों महिलाओं तथा बच्चों ने शहर में रोष मार्च करते हुए जीरा के मेन चौक में पुतला फूंक कर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 04:34 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:52 AM (IST)
किसानों ने सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास
किसानों ने सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों किसान मजदूरों, महिलाओं तथा बच्चों ने शहर में रोष मार्च करते हुए जीरा के मेन चौक में पुतला फूंक कर नारेबाजी की। इस दौरान जिला प्रधान इंद्रजीत सिंह बाठ, जिला उपप्रधान राणा रणबीर सिंह तथा जिला प्रेस सचिव सुखवंत सिंह लोहका ने कहा कि दो माह से किसान कृषि सुधार कानून के विरोध में संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अंदरूनी तौर पर केंद्र सरकार के साथ मिली हुई है । 20 अक्तूबर के इजलास में एपीएमसी एक्ट में संशोधन को रद न करने से पता चलता है कि पंजाब सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है।

इस मौके बलविदर सिंह, अमनदीप सिंह, बलराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, लखबीर सिंह, अमरजीत सिंह, मेहताब सिंह, सुखचैन सिंह, लवप्रीत सिंह, महल सिंह, सुखप्रीत, हरबंस सिंह, गुरमेल सिंह आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी