ऑडिनेंस के विरोध में किसान मजदूर जत्थेबंदी आठ को करेंगी प्रदर्शन

बिजली संशोधन बिल 2020 को रद करवाने के लिए किसान मजदूर जत्थेबंदी जोन जीरा-1 व जीरा-2 की बैठक जिला उप सचिव राणा रणबीर सिंह ठठ्ठा और जोन प्रधान बलविदर सिंह के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:10 AM (IST)
ऑडिनेंस के विरोध में किसान मजदूर जत्थेबंदी आठ को करेंगी प्रदर्शन
ऑडिनेंस के विरोध में किसान मजदूर जत्थेबंदी आठ को करेंगी प्रदर्शन

संवाद सूत्र जीरा, (फिरोजपुर) : केंद्र सरकार द्वारा पास किए ऑर्डिनेंस व बिजली संशोधन बिल 2020 को रद करवाने के लिए किसान मजदूर जत्थेबंदी जोन जीरा-1 व जीरा-2 की बैठक जिला उप सचिव राणा रणबीर सिंह ठठ्ठा और जोन प्रधान बलविदर सिंह के नेतृत्व में हुई।

प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि आठ जुलाई को जीरा में प्रदर्शन किया जाएगा व 21 जुलाई को इन ऑर्डिनेंस पर हस्ताक्षर करने वाली केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल व सांसद सुखबीर सिंह बादल के घर का घेराव गांव बादल में किया जाएगा।

किसान नेताओं ने मीटिग में प्रस्ताव पारित करके मांग की कि उक्त तीनों ऑर्डिनेंस जरूरी वस्तुएं कानून 1955, किसान उपज वाणिज्य व्यापार ऑर्डिनेंस 2020, कीमत गारंटी खेती समय ऑर्डिनेंस 2020 तथा बिजली संशोधन बिल 2020 व (एपीएमसी) खेती उत्पादन मार्केट एक्ट 1962 में 14 अगस्त 1961 को किया संशोधन कैप्टन सरकार विधानसभा में प्रस्ताव पारित करके रद करें, केंद्र सरकार निजी करण व उदारीकरण की नीति के चलते राज्यों के संघीय ढांचे पर वार करते 1540 सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक के अंतर्गत करने का ऑर्डिनेंस तुरंत रद करें।

उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार बिजली अकाली भाजपा सरकार द्वारा तीन प्राइवेट बिजली कंपनियों के साथ किए समझौते को रद करें, किसानों को खेती मोटरों पर मिलती सब्सिडी जारी रखी जाए, घरेलू बिजली एक रुपये यूनिट की जाए, गरीबों को मिलती 200 मुफ्त बिजली जारी रखी जाए, किसानों मजदूरों का समस्त कर कर्जा खत्म किया जाए, डॉक्टर स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार 50 फीसद मुनाफा जोड़कर सभी 23 फसलों की खरीद की गारंटी की जाए। इस मौके अमनदीप सिंह, मेहताब सिंह, बलराज सिंह, लखबीर सिंह, बलबीर सिंह, गुरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, सुखविदर सिंह, देवेंद्र सिंह, बलजिदर सिंह, अजय अरोड़ा ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी