राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 11 कमेटियां गठित

बश्नोई समाज ने अक्टूबर में करवाई जाने वाली दूसरी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए श्री बिश्नोई मंदिर में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 11:30 PM (IST)
राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 11 कमेटियां गठित
राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 11 कमेटियां गठित

संवाद सहयोगी, अबोहर : बिश्नोई समाज ने अक्टूबर में करवाई जाने वाली दूसरी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए श्री बिश्नोई मंदिर में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय सचिव अध्यक्ष गंगाबिशन भादू ने की।

बैठक में इस प्रतियोगिता की सुपर पावर कमेटी निर्माण के साथ-साथ प्रतियोगिता में हो रहे 11 तरह की प्रतिस्पर्धा खेलों की कमेटियों का गठन किया गया।

युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में हमें अपनी अहम भूमिका निभानी है ताकि युवाओं को नशा मुक्त करके राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिश्नोई महासभा श्री मुक्तसर साहिब के अध्यक्ष राजीव गोदारा ने बताया कि खेल जगत के इस महा संग्राम में हो रहे 11 खेलों में क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबाल, जुडो, तैराकी, रस्साकसी, मटका दौड़ (महिला), योगा, बॉस्केटबॉल, बैडमिटन, मैराथन (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1600 मीटर) हॉकी के मुकाबले होंगे। खेल मुकाबलों के लिए मीडिया प्रभारी दीपक मेहता, राजीव गोदारा व लोकेश गोदारा को नियुक्त किया गया। इस मौके पर बिश्नोई महासभा सदस्य रमेश खीचड़, जीव रक्षा बिश्नोई सभा के संगठन मंत्री लोकेश गोदारा, बिश्नोई महासभा अध्यक्ष मास्टर सुभाष, विजेंदर बिश्नोई, धर्मकृष्ण बिश्नोई, अशोक नंबरदार, डॉ राजेश बिश्नोई, कृष्ण भादू , सज्जन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी