डीसीएम ग्रुप ने आदित्या बिरला एकेडमी के साथ किया एमओयू साइन

डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स की ओर से शिक्षा प्रहरी प्रोजेक्ट के तहत आदित्या बिरला एजुकेशन एकेडमी के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 10:23 PM (IST)
डीसीएम ग्रुप ने आदित्या बिरला एकेडमी के साथ किया एमओयू साइन
डीसीएम ग्रुप ने आदित्या बिरला एकेडमी के साथ किया एमओयू साइन

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स की ओर से शिक्षा प्रहरी प्रोजेक्ट के तहत आदित्या बिरला एजुकेशन एकेडमी के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया है। डीसीएम ग्रुप के सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर खड़े जवान देश की रक्षा करते है, उसी तरह सीमावर्ती जिले के शिक्षक शिक्षा की रक्षा व उसका प्रसार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। ।

डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालकृष्णन ने बताया कि आदित्या बिरला एजुकेशन एकेडमी द्वारा डीसीएम के अंतर्गत आते सभी स्कूलो के अध्यापको की प्रोफेशनल डवल्पमेंट के लिए विशेष रूप से गाइडेंस व काऊंसलिग सेशन चलाए जाएंगे व साथ ही समय-समय पर डीसीएम को एकेडमिक गेस्ट स्पीकर भी मुहैया करवाए जाएंगे। इस समझौते का अध्यापकों सहित विद्यार्थियों को भी विशेष लाभ मिलेगा। बिरला एकेडमी द्वारा अध्यापकों के लिए ट्रेनिग सेशन चलाने, कापरेटिव एक्टिविटी, टीचर अपस्किलिग वर्कशॉप, एजुकेशन लीडरशिप प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे।

सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि डीसीएम ग्रुप बॉर्डर एरिया के विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय आधुनिक शिक्षा देने में वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्कूली जीवन में विद्यार्थियो में एंटरप्रिन्योरशिप व इनोवेशन के स्किल्स पैदा किए जा सकते हैं, जिसके लिए डीसीएम ग्रुप द्वारा अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर की चर्चा संवाद सूत्र, फिरोजपुर: जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्था की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति संबंधत डीएलसी की स्पेशल ट्रेनिग दी गई । डाइट प्रिसिपल ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 की ड्राफटिग समिति के नेतृत्व में शिक्षा विभाग, बच्चों के माता पिता, आंगनवाड़ी वर्कर, बीएम, डीएम, पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब बीएमटी, मीडिया इंचार्ज के साथ नइ राष्ट्रीय शिक्षा नीति बारे विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान स्टेज सचिव की भूमिका रजनी जग्गा लेक्चरर डायट ने संभाली। प्रोजेक्टर के द्वारा जानकारी गगन बीएम विज्ञान की तरफ से दी गई। इस सेमिनार में अलग अलग वर्गों के कर्मचारी, स्कूल प्रिसिपल, मुख्याध्यापक, डाइट मास्टर कैडर अध्यापक, ईटीटी अध्यापक, शिक्षार्थी, स्कूल विद्यार्थी, पढ़ो पंजाब पढ़ाओं पंजाब टीम मैंबर, मीडिया कोआर्डिनेटर साहित्य के साथ सम्बन्धित अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी