डेयरी फार्मिंग सिखलाई कोर्स 22 से

डेयरी विकास विभाग व पंजाब डेयरी विकास बोर्ड की ओर से दो सप्ताह की डेयरी सिखलाई का 8वां बैच 22 अगस्त से डेयरी सिखलाई केंद्र गिल व डेयरी सिखलाई केंद्र तरनतारन में चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 06:30 PM (IST)
डेयरी फार्मिंग सिखलाई
कोर्स 22 से
डेयरी फार्मिंग सिखलाई कोर्स 22 से

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : डेयरी विकास विभाग व पंजाब डेयरी विकास बोर्ड की ओर से दो सप्ताह की डेयरी सिखलाई का 8वां बैच 22 अगस्त से डेयरी सिखलाई केंद्र गिल व डेयरी सिखलाई केंद्र तरनतारन में चलाया जा रहा है। डिप्टी डायरेक्टर डेयरी विकास विभाग फिरोजपुर रणदीप कुमार हांडा ने बताया कि सिखलाई कोर्स में जिला फिरोजपुर से संबंधित युवक-युवतियां हिस्सा ले सकती है। सिखलाई के बाद उन्हें विभिन्न बैंकों से डेयरी कर्जे की सुविधा के जरिए दो से 20 पशुओं के डेयरी यूनिट स्थापित करवाकर 25 प्रतिशत जनरल व 33 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लिए सब्सिडी मुहैया करवाई जाती है।

chat bot
आपका साथी