पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाएं : एसएमओ

स्वास्थ्य विभाग के तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सिविल अस्पताल से आठ जागरूकता रिक्शों को रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:10 AM (IST)
पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाएं : एसएमओ
पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाएं : एसएमओ

जागरण संवाददाता, अबोहर: स्वास्थ्य विभाग के तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सिविल अस्पताल से आठ जागरूकता रिक्शों को रवाना किया गया। इन रिक्शों को एसएमओ डॉ. युधिष्ठिर चौधरी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर डॉ. गगनदीप, डॉ. साहब राम तथा नरैणाराम, चंद्रभान, सुरेश कुमार, भारत सेठी, लक्ष्मी रानी, एएनएम सुमन रानी, विपन शर्मा, जगदीश कुमार, गोकल, इंद्रजीत आदि मौजूद थे।

एसएमओ चौधरी ने बताया कि 19 से 21 तक चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए यह रिक्शे 17,18 व 19 जनवरी को शहर के कोने-काने में जाकर लोगों को जागरूक करेंगें। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स जरूर पिलाएं। डॉ. साहब राम ने कहा कि पोलियो ड्राप्स बच्चों को पिलाना बेहद जरूरी है और इसका शरीर पर किसी भी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। सभी माता-पिता अपने छोटे बच्चों को यह दवा पोलियो बूथों पर जाकर जरूर पिलाएं।

chat bot
आपका साथी