दुकान पर गालियां निकालने से रोकने पर दो भाइयों को पीटा

दानामंडी तलवंडी भाई में चाय की दुकान पर काम कर रहे दो भाइयों ने जब कुछ लोगों को गालियां निकालने से रोका तो आरोपितों ने मारपीट की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 12:31 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 12:31 AM (IST)
दुकान पर गालियां निकालने से रोकने पर दो भाइयों को पीटा
दुकान पर गालियां निकालने से रोकने पर दो भाइयों को पीटा

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : दानामंडी तलवंडी भाई में चाय की दुकान पर काम कर रहे दो भाइयों ने जब कुछ लोगों को गालियां निकालने से रोका तो आरोपितों ने मारपीट की। पुलिस थाना तलवंडी भाई ने पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। हरी सिंह निवासी वार्ड-8 करमित्ती रोड तलवंडी भाई ने शिकायत दी कि वह रविवार शाम वह अपने भाई के साथ चाय की दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान कीमती लाल, रोहित, नोबी और जसपाल सिंह उसकी दुकान पर आए और बिना वजह से भाई को गालियां निकालने लगे। आरोपितों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भाई की मारपीट की और चोटों लगाकर धमकियां दी।

हरी सिंह ने बताया कि चोटों लगने के कारण वे जख्मी हो गए और उन्हें गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया। पुलिस अधिकारी नरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित कीमती लाल, रोहित, रोहत निवासी तलवंडी भाई, जसपाल सिंह, निवासी चोटियों जिला मोगा के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी