बीएसएफ के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

ब्लाक ममदोट की अंतरराष्ट्रीय सरहद पर स्थित बीएसएफ की चेक पोस्ट अधिकारियों ने गांव दीया पंचायत के सरपंच और ग्रामीण के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:14 AM (IST)
बीएसएफ के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
बीएसएफ के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

संवाद सूत्र, ममदोट (फिरोजपुर) : ब्लाक ममदोट की अंतरराष्ट्रीय सरहद पर स्थित बीएसएफ की चेक पोस्ट अधिकारियों ने गांव दीया पंचायत के सरपंच और ग्रामीण के साथ बैठक की। इसमें बीएसएफ की 124 बटालियन के कमांडेंट परमिमंद्र, डिप्टी कमांडेंट पवन कुमार, डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार सहायक कमांडेंट उपिन्दर सिंह सिद्धू, सहायक कमांडेंट विद्याधर, इंस्पेक्टर एम. कैलाश, इंस्पेक्टर नरेश कुमार, इंस्पेक्टर आजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर, राकेश कुमार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि अगर उन्हें कही भी किसी भी वक्त ड्रोन मिलता है तो उसके बारे में तुरंत जानकारी दें।

कमांडेंट परमिद्र सिंह ने किसानों को कहा कि वह सरहद की सुरक्षा के मद्देनजर सरहद पर घूमने वाले ड्रोन और शकी व्यक्तियों पर तीखी नजर रखे। सरहद नजदीक घूमते किसी शकी व्यक्ति या ड्रोन दिखाई देने तो तुरंत नजदीक की चौकी बीएसएफ में जानकारी दे। उन्होंने कहा कि सूचना देने के लिए अधिकारियों, संबंधित पुलिस थानों, सरहदी चौकी के नंबर फ्लैक्स बोर्ड पर दिए गए हैं। कमांडेंट ने कहा कि सरहद पर पड़ रही घनी धुंध की दीवार नीचे देश विरोधी गलत अनसर घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं। इस मौके पर सरपंच मुख्तयार, हजार सिंह वाला, सरपंच जंगीर सिंह, सरपंच भूरे रंग, सरपंच बलविद्र सिंह, सरपंच जनरल सिंह, बलवान सि, सरपंच गुरबखश सिंह, सरपंच प्रेम सिंह, पंच डा. बलवीर सिंह, हरबंस सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी