बिजली कटों से परेशान किसानों ने लगाया जाम

बजली कटों से परेशान किसानों ने वीरवार को फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर गांव खाईफेमेकी के नजदीक पुल पर सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक तीन घंटे जाम लगा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Apr 2022 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2022 10:27 PM (IST)
बिजली कटों से परेशान किसानों ने लगाया जाम
बिजली कटों से परेशान किसानों ने लगाया जाम

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : बिजली कटों से परेशान किसानों ने वीरवार को फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर गांव खाईफेमेकी के नजदीक पुल पर सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक तीन घंटे जाम लगा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। धरने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप रहा और पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। किसानों की ओर से पावरकाम के एक्सईएन और डीएसपी सिटी के आश्वासन के बाद धरना हटाया गया।

धरने पर बैठे वारिस बाबा बंदा सिंह बहादुर यूनियन के पंजाब प्रधान जसबीर सिंह जस्सा माछीवाड़ा ने बताया कि फिरोजपुर के सरहदी गांवों में किसान 60 से 70 प्रतिशत सब्जी की काश्त करते हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने वादा किया था कि मोटरों की बिजली सप्लाई लगातार मिलेगी, लेकिन बिजली के लंबे-लंबे कट लगाए जा रहे है। बिजली के कटों से खेतों में पानी न लगने के कारण किसानों की फसल सूख रही है। किसान कई बार बिजली विभाग को शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई असर नही हुआ। मजबूर होकर किसानों को हाईवे जाम करना पड़ा है। किसानों ने कहा कि वे जानते हैं कि इससे आम लोगो को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा लेकिन धरना लगाना उनकी मजबूरी है। प्रदर्शन कर किसानों ने कहा कि सरकार फ्री बिजली न दें, बल्कि सस्ती और पूरी बिजली दें। उन्होंने कहा कि उनको बिजली बोर्ड के एसई से मीटिग में विश्वास दिलाया गया है कि दो दिन के बाद समस्या हल कर दी जाएगी। अगर इस मीटिग के बाद भी समस्या हल न हुई तो फिर से धरना लगा दिया जाएगा। डीएसपी सिटी सतविदर सिंह और ममदोट के एक्सईएन ने मौके पर पहुंच कर किसानों को समस्या के समाधान का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।

chat bot
आपका साथी