बलजीत सिंह धालीवाल के सिर सजा बार एसोसिएशन की प्रधानगी का ताज

फिरोजपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में बलजीत सिंह धालीवाल के सिर प्रधानगी का ताज सजा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Dec 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 18 Dec 2021 07:14 PM (IST)
बलजीत सिंह धालीवाल के सिर सजा बार एसोसिएशन की प्रधानगी का ताज
बलजीत सिंह धालीवाल के सिर सजा बार एसोसिएशन की प्रधानगी का ताज

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : फिरोजपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में बलजीत सिंह धालीवाल के सिर प्रधानगी का ताज सजा है। शुक्रवार देर रात आए परिणामों के बाद धालीवाल गुट में जश्न का माहौल रहा। धालीवाल वर्ष 2018 के दौरान एसोसिएशन के सचिव भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने विरोधी उम्मीदवार शिवदीप सिंह संधू जोकि दो बार प्रधान रह चुके हैं को 42 मतों से हराया। कुल पोल हुए 448 मतों में से बलजीत सिंह को 320 मत मिले जबकि शिवदीप को 278 वोट मिले ।18 राउंड चलने वाली काउंटिग के पहले ही राउंड में शिव दीप मुकाबले से बाहर हो गए थे ।

चुनावी मैदान में मुख्य ग्रुप हरीचंद कंबोज समेत कुल चार ग्रुप उतरे बने थे। इसमें हरीचंद ग्रुप से प्रधान समेत नौ उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। जबकि दूसरे ग्रुपों के पांच उम्मीदवार चुनाव हार गए। कुल मुकाबला 14 उम्मीदवार के बीच रहा था।

दूसरी ओर बार एसोसिएशन चुनाव में उपप्रधान के लिए मुकाबला चेतनपाल सिंह जोशन और गगनदीप सिंह नागपाल के बीच था। इस मुकाबले में चेतनपाल को 369 वोट मिले जबकि नागपाल को 171 वोट ही मिल पाए। इसी तरह सेक्रेटरी के लिए मुकाबला आशीष शर्मा और पीटर भट्टी के बीच था और इस मुकाबले में शर्मा को 378 वोट मिले जबकि पीटर को 172 वोट ही मिल सके। सवा दस बजे तक चली चुनावी प्रक्रिया

बार एसोसिएशन के मौजूदा सचिव और रिटर्निग अफसर गुरमीत सिंह ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया सुबह आठ बजे से लेकर रात सवा दस बजे तक चली। मतदान का सिलसिला दोपहर डेढ़ बजे तक चला औक तीन बजे के करीब मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। काउंटिग का काम सवा दस बजे खत्म हुआ। गिनती का एक राउंड 25 वोटों का था औक 50 वोटों की गिनती के बाद नतीजा बता दिया जाता था। कुल 18 राउंड चलना था, लेकिन प्रधानगी का परिणाम पहले ही राउंड में सामने आ गया। फिलहाल परिणाम घोषणा की प्रक्रिया सवा दस बजे तक जारी रही। पांच वोट किसी कारम कैंसल भी की गई हैं। ये है बार एसोसिएशन की नौ सदस्यीय नई टीम

प्रधान -- बलजीत सिंह धालीवाल (वोट -320)

उपप्रधान--चेतनपाल सिंह जोशन( वोट 369)

सेक्रेटरी--अशीष शर्मा (वोट -378)

मेंबर--हरविदर सिंह संधू (वोट 325)

मेंबर-गुरमेल सिंह सिद्धू(वोट 340)

मेंबर-विनोद कुमार हांडा(वोट 303)

मेंबर-पंकज शर्मा(वोट 291)

मेंबर-इंदू रानी(वोट 391)

मेंबर-राहुल रजत शर्मा(वोट 333)

øø

हारने वाले उम्मीदवार (मिले वोट)

शिवदीप संधू(278वोट)

साहिल गुप्ता(218 वोट)

पीटर भट्टी(172 वोट)

जरनैल सिंह थिद(98 वोट)

गगनदीप सिंह नागपाल(171 वोट)

chat bot
आपका साथी