कैंसर के लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच करवानी चाहिए

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को योजना के प्रति जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 03:33 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 03:33 PM (IST)
कैंसर के लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच करवानी चाहिए
कैंसर के लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच करवानी चाहिए

जागरण संवाददाता, अबोहर : स्वास्थ्य विभाग ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को कैंसर, इसके लक्षणों व स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना के प्रति जागरूक किया। स्वास्थ्य कर्मी मनबीर सिंह ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उचित समय पर करवाई गई जांच ही कैंसर को कंट्रोल करने का सही उपाय है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष योजना के तहत कैंसर के मरीजों को 1.5 लाख तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है जो कि सरकारी या मान्यता प्राप्त अस्पतालों में इलाज करवाने पर मिलती है। उन्होंने कहा कि फसलों पर रसायनों और कीटनाशकों का छिड़काव करते समय मुंह और हाथ ढक कर रखें क्योंकि इनके अधिक इस्तेमाल से कैंसर का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि हमारे देश में मुख्यत फेफड़े का कैंसर, ब्रैस्ट कैंसर, गर्भाशय कैंसर, मुंह के कैंसर, अमाशय कैंसर के मरीज ज्यादा होते हैं। भोजन में नमक का प्रयोग कम करके, प्लास्टिक या पॉलिथीन में गरम भोजन पदार्थ न रखने, वजन को नियंत्रित रखने, सुबह की धूप लेने, रेड मीट का सेवन कम करने, पर्याप्त नींद लेने और कैंसर के लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच करवाने से इस बीमारी और इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैंसर का इलाज में काफी समय लगता है इसलिए मरीज को सकारात्मक रहने कि सलाह दी जाती है। इस अवसर पर हेल्थ वर्कर अमनदीप सिंह, रमन कुमार, एएनएम बलविदर कौर, शीना, परमजीत कौर और अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी