फोक डांस में केराखेड़ा स्कूल के गुरसेवक ने मारी बाजी

सोशल वेलफेयर सोसायटी ने महात्मा एनडी ग्रोवर की याद में तीन दिवसीय सांस्कृतिक स्पर्धाएं आठ से 10 नवंबर तक करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:26 AM (IST)
फोक डांस में केराखेड़ा स्कूल के गुरसेवक ने मारी बाजी
फोक डांस में केराखेड़ा स्कूल के गुरसेवक ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, अबोहर : सोशल वेलफेयर सोसायटी ने महात्मा एनडी ग्रोवर की याद में तीन दिवसीय सांस्कृतिक स्पर्धाएं आठ से 10 नवंबर तक करवाई। कार्यक्रम में निबंध लेखन, पोस्टर व कोलॉज, कविता उच्चारण व भाषण प्रतियोगिता, प्रश्न मंच, लोक गीत, स्किट, लोकनृत्य आदि में 20 स्कूलों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नेशनल अवॉर्डी संगरूर के डिप्टी डीओ ओम प्रकाश सेतिया गांधी थे।

निबंध लेखन में डीएवी स्कूल हरिपुरा की बलजीत कौर प्रथम रही। ब्रह्माऋषि मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हर्ष पुनीत कौर द्वितीय व डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अभिया खुंगर तीसरे स्थान पर रही। कोलाज मेकिग में डीएवी हरिपुरा की पल्लवी प्रथम, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अबोहर की अर्शिया व अर्शदीप दूसरे व मदर टेरेसा का करण व ब्रहम ऋषि की नंदिनी सिंह तीसरे स्थान पर रही।। पोस्टर मेकिग में डीएवी हरिपुर की जिन्नत प्रथम, रोशनी दूसरे, गवर्नमेंट हाई स्कूल आलमगढ़ की रेखा तीसरे स्थान पर रही। क्विज में माया देवी मेमोरियल आदर्श स्कूल केराखेड़ा की शबीना बिश्नोई प्रथम, डीएवी स्कूल अबोहर की प्रीत विधि दूसरे व भाग सिंह खालसा स्कूल का सुखबीर सिंह तीसरे स्थान पर रहा। फोक डांस में माया देवी मेमोरियल स्कूल केराखेड़ा का गुरसेवक प्रथम, डीएवी स्कूल अबोहर की कीर्ति और दूसरे वह भाग सिंह हेयर खालसा की प्रभजोत कौर तीसरे स्थान पर रही। स्किट में माया देवी मेमोरियल स्कूल केरा खेड़ा की टीम पहले स्थान पर रही, मदर टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल की टीम दूसरे व गवर्नमेंट मॉडल स्कूल गिदडांवाली की टीम तीसरे स्थान पर रही।

संस्था ने रिटायर्ड प्रिंसिपल एसके दत्ता व रिटायर्ड प्रोफेसर व डिवाइन लाइट स्कूल के मैनेजर एसपीएस कटारिया को सम्मानित किया। सेवा सदन के सचिव बलदेव राज अरोड़ा ने प्रतिभागियों व गणमान्य सज्जनों तथा सहकर्मियों डॉ. विजय ग्रोवर, प्रिसिपल संजीव कुमार, भूपिंदर उतरेजा, असीम छाबड़ा, सुभाष बाघला, महावीर सिहाग का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी