डेढ़ माह से सीवरेज का काम लटका, रोड बंद

शहर के ऊधम सिंह चौक से बाबा नामदेव चौक तक सीवरेज पाइप डालने का काम लटका हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:09 AM (IST)
डेढ़ माह से सीवरेज का काम लटका, रोड बंद
डेढ़ माह से सीवरेज का काम लटका, रोड बंद

अमनदीप सिंह, फिरोजपुर : शहर के ऊधम सिंह चौक से बाबा नामदेव चौक तक सीवरेज पाइप डालने का काम लटका हुआ है। अधिकारियों ने डेढ़ माह पहले एक सप्ताह में काम पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन काम अधूरा है। इससे वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है, जाम से जनता परेशान है।

दुकानदारों का कारोबार भी ठप पड़ा है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद निर्माण स्थल पर पानी भर गया था। इससे कीचड़ पैदा हो गया, लोग तो पहले ही इस रास्ते पर नहीं जा रहे थे, फिर दुकानदारों को भी दुकानें बंद रखनी पड़ीं। दुकानदार जल्द से जल्द काम पूरा करने की प्रशासन से मांग कर रहे हैं।

निर्माण कार्य लटका होने से डेढ़ माह से रोड बंद है। इससे शहीद ऊधम सिंह चौक से माल रोड, सिविल अस्पताल चौक तक जाम लग रहा है। आधे मिनट का रास्ता 10 मिनट में पार हो रहा है। इसी रोड पर दो निजी बैंक और शोरूम हैं, यहां पर खरीदारी करने आने वाले लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे अन्य वाहन निकालने में परेशानी हो रही है। जाम को खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम बीच चौराहे में खड़े होकर ट्रैफिक को बहाल करवा रहे हैं, लेकिन परेशानियां कम नहीं ह। ये रास्ते फिरोजपुर सिटी और कैंट को जोड़ते हैं।

बदली जा रही है डैमेज सीवरेज पाइप

अमृत प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां कही सीवरेज व्यवस्था सही नहीं चल रही। प्रोजेक्ट के तहत रिप्लेसमेंट के तौर पर इसे सही करवाने का काम किया जा रहा है, ताकि शहरवासियों को सीवरेज व्यवस्था सही मिल सके।

किराये पर रहते हैं, खर्च भी नहीं निकल रहा : बिट्टू

कसूरी गेट के रहने वाले बिट्टू फल विक्रेता का कहना है कि जिस दिन से सड़क की खोदाई की है, उस दिन से फल नहीं बिक रहे और काम ठप पड़ा है। उसने विभाग से मांग की है कि काम को जल्द पूरा करवा लें।

निर्माण करने वाले कोई नजर नहीं आते : कमल किशोर

धवन कॉलोनी के कमल किशोर बजाज का कहना है कि काम लटका दिया गया है। कोई ठेकेदार या निर्माण करवाने वाला नहीं मिलता है, जिसे वह अपनी बात बता सकें। रोजाना ट्रैफिक जाम में फंसकर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी