हर बुधवार सब सेंटरों में टीकाकरण करवाएं गर्भवती महिलाएं

अबोहर मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत अमरपुरा और वहाबवाला में ममता दिवस मनाया गया जहां महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामू ने बताया कि गर्भवती महिलाओं छोटे बच्चों की माताओं और बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक बुधवार को सब सेंटरों पर टीकाकरण कैंप लगाए जाते हैं जिसमें गर्भवती महिलाओं और 0 से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 11:14 PM (IST)
हर बुधवार सब सेंटरों में टीकाकरण करवाएं गर्भवती महिलाएं
हर बुधवार सब सेंटरों में टीकाकरण करवाएं गर्भवती महिलाएं

जागरण संवाददाता, अबोहर : मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत अमरपुरा और वहाबवाला में ममता दिवस मनाया गया, जहां महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामू ने बताया कि गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों की माताओं और बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक बुधवार को सब सेंटरों पर टीकाकरण कैंप लगाए जाते हैं, जिसमें गर्भवती महिलाओं और 0 से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाता है।

कैंप में गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ-साथ उन्हें गर्भावस्था के दौरान आने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया। रक्त की कमी, हाई बीपी, रक्तचाप होना, शूगर, धुंधला नजर आना, पैरों में सूजन आना, गर्भ में बच्चे की हलचल कम होना आदि गर्भवती महिलाओं की मुख्य समस्याएं हैं। गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच से ही इनके बारे में पता लगाकर समय पर इलाज किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं, जैसे जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना आदि के बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने स्टाफ को 10 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो मुहिम के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने हिदायत की कि इस मुहिम के तहत पांच साल तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई जाएं। कैंप में बीईई मनबीर सिंह, हेल्थ वर्कर शेर सिंह, रमन कुमार, एएनएम सपना रानी, एएनएम बलविदर कौर, श्रीराम, एलएचवी दर्शना कुमारी, फार्मासिस्ट दीपक कुमार, पिकी यादव, समूह आशा वर्कर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी