पानी के आठ में से चार सैंपल फैल

By Edited By: Publish:Sun, 25 Mar 2012 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 25 Mar 2012 01:04 AM (IST)
पानी के आठ में से चार सैंपल फैल

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पानी के सैंपल भरने की जो मुहिम चलाई गई है वह काफी कारगर साबित हो रही है। इसी अभियान के तहत विभाग द्वारा बीते माह शहर के जिन हलवाइयों तथा वाटर व‌र्क्स से पानी के आठ सैंपल भरे गए थे उनकी जांच रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हो चुकी है। इनमें से चार सैंपल फेल पाए गए हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी सह सहायक यूनिट अधिकारी राजिंदर गगनेजा ने शनिवार को यहां बताया कि पानी के सैंपल भरने की यह मुहिम सिविल सर्जन डा. राकेश सीकरी तथा जिला सेहत अधिकारी (डीएचओ) डा. वाईके गुप्ता के निर्देश पर शुरू की गई है। इसके चलते विभाग द्वारा फिरोजपुर जिले के विभिन्न शहरों व गांवों में स्कूलों, हलवाइयों, होटलों, रेस्टोरेंटो तथा सरकारी वाटर व‌र्क्स, यहां तक की लोगों के घरों से भी पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि विभाग को यह पता चल सके कि जो पानी लोग पी रहे हैं क्या वह पीने लायक है या नहीं। यदि खराब पानी की सप्लाई हो रही है तो उसके लिए जरूरी कार्रवाई की जा सके । इसलिए सिविल सर्जन तथा डीएचओं द्वारा पानी के सैंपल भरने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है जो जिले के विभिन्न शहरों व कस्बों से पानी के सैंपल लेती आ रही है। गगनेजा ने बताया कि टीम द्वारा जनवरी माह में फिरोजपुर शहर व छावनी से आठ सैंपल लिए गए थे, इनकी रिपोर्ट विभाग को चंडीगढ़ से प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक आठ में से चार सैंपल फेल पाए गए हैं। ये चारों सैंपल शहर के ही हैं। जिन हलवाइयों के पानी के सैंपल फेल आए हैं उनमें सेठी स्वीट शॉप, यहीं के जीत हलवाई तथा फिरोजपुर सेंट्रल जेल के सामने अजय टी स्टाल शामिल हैं इनके अलावा जीरा गेट स्थित वाटर व‌र्क्स का पानी का नमूना भी फेल पाया गया है। जिन के भी सैंपल फेल पाए गए हैं विभाग द्वारा उन्हें आरओ सिस्टम लगाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। यदि नोटिस के बावजूद उन्होंने पानी स्वच्छ रखने के लिए कुछ नहीं किया तो उनके खिलाफ डीसी को शिकायत की जाएगी साथ ही बनती कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी