ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर भी पिलाई गई पोलियो बूंदें

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2012 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2012 04:21 PM (IST)
ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर भी पिलाई गई पोलियो बूंदें

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर

पल्स पोलियो मुहिम के तहत रविवार को फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम विश्वेश चोबे के निर्देश पर डिवीजनल रेलवे अस्पताल में बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का काम किया गया। चौबे के निर्देश पर न केवल फिरोजपुर शहर व छावनी रेलवे स्टेशनों पर, बल्कि पूरे रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर 0 से पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाई गई। स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों तथा ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के बच्चों को रेलवे स्काउट एंड गाइड के सदस्यों द्वारा पोलियो बूंदें पिलाई गई। स्टेशन पर इस मुहिम का उद्घाटन डीआरएम विश्वेश चौबे तथा डिवीजन रेलवे अस्पताल के चीफ मेडिकल अधिकारी डा. वीके चड्डा ने संयुक्त रुप से किया। चौबे ने कहा रेलवे का अभिन्न अंग माने जाने वाले स्काउट एंड गाइड के सदस्य 21 तारीख तक यात्रियों के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का कामन करते रहेंगे। इसके लिए चीफ मेडिकल अधिकारी चड्डा द्वारा पूरे डिवीजन में कई टीमों का गठन किया गया है। इस मौके पर चीफ इंस्पेक्टर आफ टिकट कम सीआईटी लाइन उपदेश संधू के अलावा स्टेशन स्टाफ भी मौजूद था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी