भरत मिलाप प्रसंग से भावविभोर हुए श्रद्धालु

By Edited By: Publish:Tue, 07 Feb 2012 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 07 Feb 2012 06:39 PM (IST)
भरत मिलाप प्रसंग से भावविभोर हुए श्रद्धालु

अपने सूत्र, फाजिल्का : अबोहर रोड पर स्थित दुख निवारण बाला जी धाम मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में जारी संगीतमयी श्रीराम कथा की शुरुआत कृष्ण स्वरूप बिदानी व उनके परिवार की ओर से पूजन के साथ की गई।

कथा में हरिद्वार से पधारे महामंडलेश्वर 1008 स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज ने भरत मिलाप का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि द्वापर युग में भगवान श्रीराम व भरत जी ने एक-दूसरे से बिछुड़ने के दुख और एक-दूसरे के प्रति प्यार का जो संदेश दिया है, उसे आज कलियुग में अपनाने की जरूरत है। मंदिर के महामंत्री नरेश जुनेजा ने बताया कि वार्षिकोत्सव का समापन आठ फरवरी सुबह नौ से 12 बजे तक होगा। इस दौरान हवन यज्ञ, प्रवचन समाप्ति व भंडारा होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी