बारिश ने बढ़ाई ठंड, बागबानों को नुकसान

By Edited By: Publish:Mon, 06 Feb 2012 04:27 PM (IST) Updated:Mon, 06 Feb 2012 04:27 PM (IST)
बारिश ने बढ़ाई ठंड, बागबानों को नुकसान

जागरण संवाददाता, फाजिल्का

शनिवार को पड़ी बारिश ने इलाके में फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। लोगों ने जहां ठंड से बचाव के लिए फिर से गर्म कपड़ों का सहारा ले लिया है वहीं एकाएक बढ़ी ठंड व तेज हवाओं से फसलों खासकर बागों में नुकसान शुरू हो गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चुनाव से पहले तक क्षेत्र में ठंड लगभग समाप्त ही हो गई थी। लोग जर्सियां छोड़ स्वेटर पहनने लगे थे। जैकेट व अन्य गर्म कपड़े तो लोगों ने संभाल कर ही रख दिए थे। लेकिन चुनाव वाले दिन से ठंडक फिर से बढ़ने लगी और एक सप्ताह के भीतर आलम ये है कि लोग फिर से गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर हो गए हैं। दिन में तो मौसम ठीक रहता है लेकिन सुबह, शाम और रात को चलने वाली तेज व ठंडी हवाओं ने वातावरण को पूरी तरह ठंडा कर दिया है। इससे जहां लोग प्रभावित हुए हैं वहीं फसलें भी काफी प्रभावित हो रही हैं। सुबह शाम चलने वाली तेज हवाओं से गेहूं की पक रही फसल गिरने लगी है। सबसे ज्यादा नुकसान बागों में पक रहे सिट्रस फलों किन्नू, मालटा आदि को भी पहुंच रहा है। तेज हवाओं के कारण फल टूटकर गिरने लगे हैं। कृषि विशेषज्ञ प्रेम बब्बर ने बताया कि बारिश के बाद बढ़ी ठंड के पड़ रहे कोहरे से गेहूं की फसल को बहुत फायदा है लेकिन तेज हवाएं फसल को नुकसान पहुंचाती हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी