वीडियोग्राफी के साथ की जा रही चेकिंग : एसएसपी

By Edited By: Publish:Wed, 04 Jan 2012 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 04 Jan 2012 01:04 AM (IST)
वीडियोग्राफी के साथ की जा रही चेकिंग : एसएसपी

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर

पंजाब में 30 जनवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनावों में आतंकी खतरे व उम्मीदवारों की ओर से किए जाने वाले संभावित नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। इससे राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त व डीजीपी पंजाब के दिशानिर्देश पर जिला पुलिस ने जिले में सभी वाहनों की चेकिंग का काम शुरू कर दिया। इससे जिले की विभिन्न सड़कों पर पुलिस ने सौ से भी अधिक नाके लगाए हैं। इन पर 24 घंटे वाहनों की चेकिंग होती है। यह जानकारी एसएसपी हरदयाल सिंह मान ने दैनिक जागरण से हुई बातचीत के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि नाके पर आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की वीडियोग्राफी की जा रही है। वीडियोग्राफी का काम मुख्य चुनाव आयुक्त, डीजीपी तथा जिला चुनाव अधिकारी के निर्देश पर ही की जा रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के चलते नाके पर नीली व लाल बत्ती वाले वाहनों की भी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। नाके पर दिन-रात खड़े पुलिस कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने व सुरक्षा का जायजा लेने के लिए वह खुद भी चेकिंग कर रहे है। वैसे इसके लिए उन्होंने एसपी (एच) सहित अन्य एसपी व डीएसपी तथा संबधित थाने के एसएचओ की ड्यूटी लगाई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी