आरडी इलेवन ने दीपक इलेवन को हराया

By Edited By: Publish:Tue, 03 Jan 2012 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jan 2012 07:01 PM (IST)
आरडी इलेवन ने दीपक इलेवन को हराया

हमारे प्रतिनिधि, अबोहर

नेहरू स्टेडियम में करवाए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को विभिन्न मुकाबले हुए। आयोजक डा. राजिंदर गिरधर ने बताया कि पहला मैच वार्ड नंबर छह के आरडी इलेवन व दीपक वार्ड नंबर 22 दीपक इलेवन टीम में खेला गया। जिसमें आरडी इलेवन टीम विजयी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक इलेवन मात्र 58 रन बना सकी। आरडी इलेवन के संजय, सुनील व सतीश ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में आरडी इलेवन ने निर्धारित लक्ष्य को दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। सुनील भूरिया को मैन आफ दि मैच चुना गया। दूसरे मैच में वार्ड नंबर 15 की नानक नगरी इलेवन ने वार्ड नंबर 21 की यंग इलेवन को 75 रनों से मात दी। नानक नगरी के अभिषेक ने 27 रन बनाए, जबकि दीपू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के पाच विकेट गिराए, उसे मैन आफ दि मैच चुना गया। तीसरे मैच में वार्ड नंबर 28 की याद इलेवन वार्ड 25 की आरसीसी इलेवन से चार विकेटों से हार गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए याद इलेवन ने 87 रन बनाए, जिसमें दीपक व अमित ने क्रमश: 27 व 17 रनों का योगदान दिया। जवाब में आरसीसी इलेवन ने निर्धारित लक्ष्य छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। शौकी व पंकज ने 16 व 23 रन बनाए। पंकज को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ दि मैच घोषित किया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी