जाखड़ ने नववर्ष की बधाई के बहाने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि कैप्टन सरकार सेहत बीमा योजना चलाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 06:08 AM (IST)
जाखड़ ने नववर्ष की बधाई के बहाने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
जाखड़ ने नववर्ष की बधाई के बहाने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

जागरण संवाददाता, अबोहर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि कैप्टन सरकार सेहत बीमा योजना चलाई है। इससे राज्य के 45 लाख परिवारों को कवर किया गया है, जोकि पूरी आबादी का 75 प्रतिशत बनता है। इनको पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी गई है। किसान, छोटे व्यापारी, कामगार, पत्रकार और राशन स्कीम के लाभार्थियों को सेहत बीमा का लाभ दिया है।

जाखड़ सोमवार को अबोहर वासियों को नववर्ष की बधाई देने पहुंचे थे। इस बहाने उन्होंने कैप्टन सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 750 रुपये कर दी है। शगुन स्कीम की भी 21 हजार रुपये सहायता बेटी की शादी पर दी जा रही है। राज्य में 31 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की गई है। जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों की सभी फसलें बिना परेशानी के उठाई हैं और किसानों को फसलें बेचने में कोई दिक्कत नहीं आने दी गई। नहरी पानी किसानों तक पूरा पहुंचे इसके लिए कस्सियों की मरम्मत की शुरुआत अबोहर से की जा चुकी है। कांग्रेस प्रदेश प्रधान ने कहा कि अबोहर को नगर निगम का दर्जा दिलाया, इससे विकास को गति मिलेगी। अबोहर में सीवरेज और गलियों नालियों के निर्माण के प्रोजेक्ट लाए जाएंगे। इस शहर को मॉडल बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी