स्पो‌र्ट्स विंग स्कूलों में दाखिलें के लिए ट्रायल 29 से

फिरोजपुर : खेल विभाग पंजाब की तरफ से 2018-19 के सेशन के लिए स्पो‌र्ट्स ¨वग स्कूलों में होनहार खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कबड्डी, बैड¨मटन, टेबल -टेनिस, हैंडबाल, बा¨क्सग, वालीबॉल खेलों के चयन ट्रायल लड़कों के लिए 29 जनवरी और लड़कियों के लिए 30 जनवरी को शहीद भगत ¨सह स्टेडियम फिरोजपुर में करवाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 04:10 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 04:10 PM (IST)
स्पो‌र्ट्स विंग स्कूलों में दाखिलें के लिए ट्रायल 29 से
स्पो‌र्ट्स विंग स्कूलों में दाखिलें के लिए ट्रायल 29 से

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : खेल विभाग पंजाब की तरफ से 2018-19 के सेशन के लिए स्पो‌र्ट्स ¨वग स्कूलों में होनहार खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कबड्डी, बैड¨मटन, टेबल -टेनिस, हैंडबाल, बा¨क्सग, वालीबॉल खेलों के चयन ट्रायल लड़कों के लिए 29 जनवरी और लड़कियों के लिए 30 जनवरी को शहीद भगत ¨सह स्टेडियम फिरोजपुर में करवाए जाएंगे। खिलाड़ी सुबह 8:00 बजे जिला खेल अफसर को रिपोर्ट करें। जिला खेल अफसर बलवंत ¨सह ने बताया कि स्पो‌र्ट्स ¨वग में दाखिला लेने के लिए खिलाड़ी का जन्म अंडर-14 के लिए 1 जनवरी 2005, अंडर -17 के लिए 1 जनवरी 2002 और अंडर-19 के लिए 1 जनवरी 2000 या इसके बाद का होना चाहिए। खिलाड़ी फिरोजुपर जिले के साथ ही संबंध रखता हो और खिलाड़ी शारीरिक और मेडिकल पक्ष से फिट हो। चुने गए रेजिडेनशियल खिलाड़ियों को 200 रुपये और डे-स्कालर खिलाड़ियों को 100 रुपये प्रतिदिन, प्रति खिलाड़ी की दर के साथ खुराक, रिफ्रेशमेंट, खेल समान और को¨चग मुहैया करवाई जाएगी। ट्रायलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को विभाग की तरफ से कोई टीए या फिर डीए नही दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी