भगोड़ा करार चढ़े पुलिस के हत्थे

संवाद सूत्र,फिरोजपुर वांछित दो लोगों को थाना घल्ल खुर्द पुलिस ने काबू कर अदालत में पेश किया है। रा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 07:15 PM (IST)
भगोड़ा करार चढ़े पुलिस के हत्थे
भगोड़ा करार चढ़े पुलिस के हत्थे

संवाद सूत्र,फिरोजपुर

वांछित दो लोगों को थाना घल्ल खुर्द पुलिस ने काबू कर अदालत में पेश किया है। राजेंद्र ¨सह व बूटा ¨सह पुत्र गुरदेव ¨सह निवासी ढूडी थाना सदर कोटकपूरा के खिलाफ मजिस्ट्रेट फ‌र्स्ट क्लास अरुण गुप्ता की अदालत में केस चल रहा था। बार-बार बुलाने पर भी हाजिर नहीं हो रहे थे। अदालत की तरफ से इसी बात को लेकर उन्हें भगोड़ा करार दे दिया गया था। थाना घल्ल खुर्द के एएसआइ मेजर ¨सह के मुताबिक पकड़े गए दोनों भगोड़ों के खिलाफ पुलिस ने धारा 174ए के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है, जबकि अन्य केस में पहले ही धारा उन पर लगी हुई है। कोटकपूरा के ढूडी निवासी इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए 16 फरवरी को अदालत की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई थी ।

chat bot
आपका साथी