लाहन व शराब समेत तीन काबू,एक फरार

संवाद सूत्र,फिरोजपुर: जिले के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को लाहन व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 05:01 PM (IST)
लाहन व शराब समेत तीन काबू,एक फरार
लाहन व शराब समेत तीन काबू,एक फरार

संवाद सूत्र,फिरोजपुर: जिले के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को लाहन व शराब बरामद कर तीन लोगों को काबू किया, जबकि मौके से एक व्यक्ति फरार हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना जीरा सदर पुलिस ने रकबा गांव बंब बटाला नौ के पास गुप्त सूचना के आधार पर जग्गा ¨सह व बलकार ¨सह को काबू कर उनकी निशानदेही पर 50 किलो लाहन बरामद की। दूसरे मामले में जीरा सदर थाने पुलिस ने बुधवार शाम छापेमारी कर गांव सुक्खे वाला के बस अड्डा के निकट तैयार की जा रही 60 किलो लाहन बरामद की गई। हालांकि आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया। आरोपी की पहचान गुरमेल ¨सह निवासी गांव झतरा के रूप में हुई है। एक अन्य मामले में थाना सदर फिरोजपुर पुलिस ने गांव आंसल में गुप्त सूचना के तहत छापेमारी कर दरबारा ¨सह को काबू कर उससे 20 बोतल शराब बरामद की। सभी मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी