अदालत में धमकाने लगा ससुराली

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर थाना कैंट पुलिस ने अदालत में एक व्यक्ति को धमकियां देने के आरोप में महिला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 04:07 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 04:07 PM (IST)
अदालत में धमकाने लगा ससुराली
अदालत में धमकाने लगा ससुराली

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर

थाना कैंट पुलिस ने अदालत में एक व्यक्ति को धमकियां देने के आरोप में महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जलालाबाद के रहने वाले मन¨जदर ¨सह ने बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है। 28 अप्रैल को वह अदालत में पेशी भुगतने के लिए आया था। अदालत में अगली तारीख पड़ जाने के बाद जब वह वापस जलालबाद जाने लगा तो उसके सुसराल वालों ने उसे घेरकर धमकियां दी। मामले की जांच कर रहे एसआइ बूटा ¨सह ने बताया पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव कामल वाला की रहने वाली दलजीत कौर, करनैल ¨सह, कमलजीत ¨सह व गांव चकीया के रहने वाले गुरबचन ¨सह व मोहन ¨सह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।

chat bot
आपका साथी