युवाओं को नशे छोड़ खेलों की ओर ध्यान देने की जरूरत : करण

ऊधम एनजीओ एमएस एकेडमी ने युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश देने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 03:53 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 03:53 PM (IST)
युवाओं को नशे छोड़ खेलों की ओर ध्यान देने की जरूरत : करण
युवाओं को नशे छोड़ खेलों की ओर ध्यान देने की जरूरत : करण

संस, अबोहर : ऊधम एनजीओ एमएस एकेडमी ने युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश देने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया। खालसा कालेज के मेन गेट से रैली को विधायक अरुण नारंग के पुत्र करण नारंग ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर करण नारंग ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने का यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। रैली अबोहर से होते हुए गांव आलमगढ़, गांव सप्पांवाली, गांव दीवानखेड़ा, गांव कोयलखेड़ा होती हुई अबोहर पहुंची। गांव दीवानखेड़ा में रैली का भव्य स्वागत किया गया व चाय का लंगर लगाया गया। एनजीओ के प्रधान डा. संजीव कंबोज व गांव के लोगों ने युवाओं को सिरोपा पहनाकर अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर कोच मलकीत सिंह ने आर्मी, पुलिस, बीएसएफ, एसएससी की ट्रेनिंग लेकर देश सेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी