सरकारी कार्यालयों व इमारतों पर छाया तिरंगे का रंग

देश आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस शान व धूमधाम से मनाने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2022 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 14 Aug 2022 10:01 PM (IST)
सरकारी कार्यालयों व इमारतों पर छाया तिरंगे का रंग
सरकारी कार्यालयों व इमारतों पर छाया तिरंगे का रंग

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : देश आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस शान व धूमधाम से मनाने जा रहा है। इस उपलक्ष्य में जहां तिरंगा यात्रा और घर-घर तिरंगा मुहिम के तहत लोगों के घरों पर तिरंगे ही तिरंगे नजर आ रहे हैं। वहीं आजादी से एक दिन पहली की रात का दृश्य तो ऐसा था कि मानों पूरा फाजिल्का ही तिरगे की लाइटों से सजा हो। रात के समय सरकारी कार्यालयों व सावर्जनिक जगहों पर तिरंगे के रंगों की लाइटों ने सबका ध्यान अपनी ओर खिचा और इस महोत्सव को जश्न के रूप में मनाने का संदेश दिया। सबसे ज्यादा आकर्षण फाजिल्का के रेलवे ओवरब्रिज का रहा, जहां लगी स्ट्रीट लाइटों के खंबों पर नई लाइटें लगाई गई, जिनमें राष्ट्रीय ध्वज की झलक दिखाई दी।

जिले में प्रशासन ने 95 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा था, जिसके तहत 14 अगस्त तक यह मुहिम लगभग हर घर तक पहुंच गई है। शहर के विभिन्न मोहल्लों व सार्वजनिक जगहों पर झंडा नजर आ रहा है, जबकि रविवार के दिन भी झंडा आदि लेने के लिए सरकारी कार्यालयों में डेस्क लगे रहे। 13 अगस्त की रात से लेकर 14 अगस्त तक की बात करें तो 13 अगस्त की रात फाजिल्का के रेलवे फ्लाईओवर, जिला भाषा आफिस, जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स, नगर कौंसिल फाजिल्का, चक्षु ठकराल चौंक, शास्त्री चौक आदि पर देश के तिरंगे की शान वाली लाइटें दिखाई दी। इन सभी जगहों को लाइटों के जरिए शानदार तरीके के साथ सजाया गया। वहीं 14 अगस्त को आदर्श नगर, राधा स्वामी कालोनी, धोबीघाट, डेरा सच्चा सौदा कालोनी, कैंट रोड, कैलाश नगर, मेहरियां बाजार आदि में घरों व दुकानों के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज नजर आए, जबकि कई कार्यालयों में रविवार सुबह से लाइटिग का कार्य चल रहा है। उधर, फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशू अग्रवाल ने कहा कि यह वर्ष आजादी के रूप में काफी खास है। इसलिए सबको इसमें भाग लेते हुए इसे जश्न की तरह मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर झंडा मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत पूरे मान व सम्मान के साथ घरों में 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाए।

chat bot
आपका साथी