अब एक अप्रैल को ही शुरू होंगी बंद पड़ी 89 ट्रेनें

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : रेलवे विभाग ने धुंध के कारण नवंबर माह में 89 गाड़ियां 14 फरवरी 2019 तक बंद क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 03:39 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 03:39 PM (IST)
अब एक अप्रैल को ही शुरू होंगी बंद पड़ी 89 ट्रेनें
अब एक अप्रैल को ही शुरू होंगी बंद पड़ी 89 ट्रेनें

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : रेलवे विभाग ने धुंध के कारण नवंबर माह में 89 गाड़ियां 14 फरवरी 2019 तक बंद करने के आदेश दिए थे। अब विभाग ने इन गाड़ियों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इनमें फिरोजपुर मंडल की 13, मुरादाबाद की 12, अंबाला की 7, लखनऊ की 31 और दिल्ली मंडल की 26 गाड़ियां शामिल हैं। फिरोजपुर मंडल की 13 गाड़ियों में जालंधर होशियारपुर पैसेंजर, होशियारपुर-जालंधर, जालंधर-अमृतसर, अमृतसर-जालंधर, फाजिल्का-कोटकपूरा, कोटकपूरा-फाजिल्का, जालंधर-लुधियाना, लुधियाना-जालंधर, फिरोजपुर-फाजिल्का, फाजिल्का-फिरोजपुर, लुधियाना-फिरोजपुर, फिरोजपुर-लुधियाना और जालंधर-अमृतसर की गाड़ियां शामिल हैं। गाड़ियों का बंद होने का समय बढ़ाने पर नॉदर्न रेलवे पैसेंजर्स समिति ने रोष प्रकट किया। समिति के प्रधान डॉ. अमर लाल बाघला, महासचिव शाम लाल गोयल ने कहा कि अब जब धुंध खत्म हो गई है तो यह गाड़ियां 15 फरवरी से शुरू कर दी जानी चाहिए थी। लोगों को यह गाड़ियां बंद होने के साथ बसों व अन्य वाहनों से अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी