5.65 करोड़ से बनेगी टावर लाइन, बार-बार ब्रेक डाउन से मिलेगी निजात

अबोहर से खुईयां सरवर 66 केवी सब-स्टेशन तक बनाई जाने जाने वाली टावर लाइन के काम उद्घाटन कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:11 AM (IST)
5.65 करोड़ से बनेगी टावर लाइन, बार-बार ब्रेक डाउन से मिलेगी निजात
5.65 करोड़ से बनेगी टावर लाइन, बार-बार ब्रेक डाउन से मिलेगी निजात

जागरण संवाददाता, अबोहर : अबोहर से खुईयां सरवर 66 केवी सब-स्टेशन तक बनाई जाने जाने वाली टावर लाइन के काम उद्घाटन कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने करवाया। इस प्रोजेक्ट पर करीब पांच करोड़ 65 लाख रुपये की लागत आएगी।

इसकी लंबाई 18.631 किलोमीटर है और इस लाइन का कंडक्टर काफी पुराना होने से इसकी करंट कैरिग क्षमता 240 एएमपी थी। इससे बार-बार ब्रेक डाउन होने से इलाके की बिजली सप्लाई प्रभावित होती थी। गर्मियों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इनके नवनिर्माण से टावर लाइन की ऊंचाई 11 मीटर से 17 मीटर तक हो जाएगी। उपमंडल दफ्तर खुईयां सरवर में समारोह के दौरान संदीप जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों की बुनियादी समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने का प्रयास कर रही है। उपमंडल खुईयां सरवर के पावरकॉम इंचार्ज बलदेव सिंह ने बताया कि यह लाइन जो कि 1977 में खीचीं गई थी और इसका कंडक्टर 1 स्क्वायर इंच है, जो सिर्फ 240 एएमपी तक करंट ले सकता है। अब नया तैयार किया गया कंडक्टर दो स्क्वायर इंच का है। इसकी करंट कैरिग क्षमता 60 डिग्री व लगभग 400 एएमपी हो जाएगी, जो कि पहले से चल रही लाइन के दोगुनी है। यह इलाके में बढ़ रही मोटरों तथा घरेलू लोड के लिए जरूरी था। नव निर्माण की जाने वाली लाइन और एंटी फोग डिस्क लगने के कारण यह लाइन अब धुंध में भी बिना किसी दिक्कत के चलती रहेगी, जो कि पहले कई बार धुंध के कारण फॉल्ट पड़ने की वजह से बंद हो जाती थी।

संदीप जाखड़ ने उपमंडल दफ्तर की बिल्डिग जो कि काफी खस्ताहालत है, उसके भी नवनिर्माण के लिए अधिकारियों से बातचीत की। उसे भी जल्दी उसे शुरू करवाए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर खुईयांसरवर के सरपंच मंगत राम, गांव दौलतपुरा के सरपंच हरप्रीत सिंह, ब्लॉक समिति मेंबर अशोक कुमार व अन्य गणमान्य सदस्यों के अलावा पॉवरकॉम के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी