दुकान में घुसकर दी धमकियां, पांच पर केस

नगर थाना पुलिस ने एक एजेंसी के प्रोपराइटर की दुकान में घुसकर जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में एक ज्ञात व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 11:04 PM (IST)
दुकान में घुसकर दी धमकियां, पांच पर केस
दुकान में घुसकर दी धमकियां, पांच पर केस

संवाद सूत्र, जलालाबाद : नगर थाना पुलिस ने एक एजेंसी के प्रोपराइटर की दुकान में घुसकर जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में एक ज्ञात व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसआइ मनजीत सिंह ने बताया कि अमरिदर सिंह प्रोपराइटर मेसर्स सिद्धू पेस्टिसाइड एंड फर्टिलाइजर नजदीक छाबड़ा गैस एजेंसी जलालाबाद ने शिकायत दर्ज करवाई कि राजेंद्र सिंह आढती ने उसकी लेटर पैड व पर्ची से कुल 209026 रुपए की पेस्टिसाइड्स दवाइयां और खाद आदि ली थी। जब उसने पैसे मांगे तो राजेंद्र सिंह ने पैसे देने से मना कर दिया। लेकिन सात अक्टूबर 2020 को राजेंद्र सिंह चार अज्ञात व्यक्तियों को साथ लेकर उसकी दुकान पर आया और उसके साथ बुरा व्यवहार किया और उसे गले से पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रंवाई शुरू कर दी है।

मेडिकल स्टोर के बाहर से बाइक चोरी

संवाद सहयोगी, फरोजपुर: जीरा में मेडिकल स्टोर से दवाई लेने आए वक का शनिवार की शाम मोटरसाइकिल चोरी हो गया। थाना जीरा पुलिस को दी शिकायत में बलराम पुत्र संत राम निवासी कलगीधर नगर जीरा ने बताया कि शनिवार को मोटरसाइकिल नंबर पीबी-47ई-8750 पर मोदीखाना मेडिकल स्टोर जीरा से दवा लेने गया था, जहां उसका मोटरसाइकिल चोरी हो गया। उसने दुकान के आसपास मोटरसाइकिल की काफी तलाश की लेकिन मोटरसाइकिल के बारे में कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बाइक चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी