री-अपीयर वाले विद्यार्थियों को निशुल्क को¨चग देगा बांबे इंस्टीट्यूट

जागरण संवाददाता, अबोहर पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं व 12वीं के नतीजों में र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 04:36 PM (IST)
री-अपीयर वाले विद्यार्थियों को निशुल्क को¨चग देगा बांबे इंस्टीट्यूट
री-अपीयर वाले विद्यार्थियों को निशुल्क को¨चग देगा बांबे इंस्टीट्यूट

जागरण संवाददाता, अबोहर

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं व 12वीं के नतीजों में री-अपीयर विद्यार्थियों की मदद के लिए बांबे इंस्टीट्यूट ने पहल की है, जिसके तहत फेल हुए बच्चों को विभिन्न विषयों के माहिर अध्यापकों द्वारा निशुल्क को¨चग दी जाएगी, ताकि वे आने वाले दिनों में परीक्षाएं दोबारा देकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। जानकारी देते हुए बांबे इंस्टीट्यूट के संचालक गगन चुघ ने बताया कि जब कोई विद्यार्थी किसी विषय में फेल होता है तो उसके मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण वह निराशा के माहौल में जीने लगता है। कुछ विद्यार्थी अपने विषयों की ट्यूशन फीस भरने में असमर्थ होते हैं, इसलिए वे अगली परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते और उन्हें अपना भविष्य अंधकार में लगने लगता है, लेकिन बांबे इंस्टीट्यूट ऐसे विद्यार्थियों के लिए उम्मीद की किरण बनेगा और उन्हें निशुल्क को¨चग देगा। उन्होंने बताया कि साइंस, गणित, इकॉनामिक्स और अंग्रेजी विषयों के अध्यापक विद्यार्थियों को को¨चग देकर उनमें आत्मविश्वास भरेंगे, ताकि वे आगे की परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की मॉनीट¨रग सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुरा के ¨प्रसिपल मोहन लाल कुदाल द्वारा की जाएगी और उनके टीचर्स विद्यार्थियों को पढ़ाने में मदद करेंगे। बता दें कि इस बार दसवीं व बारहवीं कक्षा का परिणाम पिछले सालों की तुलना में काफी खराब आया है।

chat bot
आपका साथी