तरक्की के लिए धरने पर डटे अध्यापक

स्कूल शिक्षा विभाग जिला फाजिल्का में 2001-02 से भर्ती ईटीटी अध्यापक बतौर हेड टीचर तरक्की पाने के लिए परेशान हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:09 PM (IST)
तरक्की के लिए धरने पर डटे अध्यापक
तरक्की के लिए धरने पर डटे अध्यापक

संवाद सूत्र, फाजिल्का : स्कूल शिक्षा विभाग जिला फाजिल्का में 2001-02 से भर्ती ईटीटी अध्यापक बतौर हेड टीचर तरक्की पाने के लिए परेशान हो रहे हैं। अध्यापवकों की ओर से बड़ी संख्या में मंगलवार 23 फरवरी से जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री फाजिल्का के कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया गया था, जोकि वीरवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। लगभग 20 सालों से अपनी तरक्कियों का इंतजार कर रहे 60-70 ईटीटी अध्यापकों ने बताया कि वह जबसे सरकारी सेवा में आए हैं, वह तरक्की के मोहताज हैं।

अध्यापक नेता ईटीयू से जगनंदन सिंह, मदन सिंह, जीटीयू के जिला प्रधान परमजीत सिंह शोरेवाला, अमनदीप सिंह, परमजीत सिंह, डीटीएफ से महिदर कुमार, जीटीयू के महासचिव निशांत अग्रवाल, ईटीटी अध्यापक यूनियन से कुलदीप सिंह सबरवाल, अमनदीप सिंह बराड़, सिमलजीत सिंह, दलीप सैनी, जीटीयू वैज्ञानिक के सुरिंदर कम्बोज, मेजर सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से बार-बार तरक्की के लिए स्टेशन चयन के आदेशों को बिना किसी ठोस कारण से वापस लेना किसी न किसी साजिश का हिस्सा लगता है, जिसके साथ विभाग के मोहाली बैठे उच्चाधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत तरक्की कोटे अधीन अध्यापकों को बतौर हेड टीचर तरक्की के आर्डर लेकर ही रहेंगे, चाहे यह संघर्ष किसी भी हद तक क्यों न चला जाए। यह संघर्ष समूह पंजाब के 22 जिलों व राज्य स्तर तक भी किया जाएगा। इस मौके पूजा, ममता, ओम प्रकाश, सुरिदर, सन्दीप कुमार, सुखमंदर, कुलजीत, कमलजीत बहल, मीनाक्षी, वरिन्दर कुमार, अशन, विमल, नरिदर, दलीप सैनी, राजीव कुमार, रणबीर कुमार व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी