पोलिंग बूथों पर किए जाएं पुख्ता इंतजाम : शेरगिल

प्रशासन की ओर से चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्वक व सुचारु ढंग से करवाने के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 03:24 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 03:24 PM (IST)
पोलिंग बूथों पर किए जाएं पुख्ता इंतजाम : शेरगिल
पोलिंग बूथों पर किए जाएं पुख्ता इंतजाम : शेरगिल

संवाद सहयोगी, अबोहर : प्रशासन की ओर से चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्वक व सुचारु ढंग से करवाने के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कडी के तहत बल्लुआना के रिटर्निग अधिकारी-कम-एडीसी विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने सभी पोलिग बूथों की जांच कर सभी आवश्यक प्रबंध मुकम्मल कर रिपोर्ट करने की हिदायत दी है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार कोविड नियमों की पालना करते हुए चुनाव करवाने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पोलिग बूथों की बिल्डिग का नाम चेक करते हुए पोलिग बूथों के कमरों में दो दरवाजे होने जरूरी हैं ताकि वोटर एक तरफ से अंदर जाए व दूसरे से बाहर आए। इसके अलावा रोशनी का उचित प्रबंध होना चाहिए ताकि अगर मौसम की खराबी हो तो बूथ में रोशनी का प्रबंध हो। इसके लिए बाकायदा जेनरेटर का प्रबंध भी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि बूथ पर पीने योग्य पानी का होना, शौचालय इत्यादि का योग्य प्रबंध होना भी जरूरी है। स्कूल के आसपास की सफाई के अलावा आने जाने के रास्ता की रिपोर्ट करना शामिल है। इसके अलावा बूथ के बाहर कोविड नियमों की हिदायतों की पालना करते हुए वोटरों के लिए दो गज की दूरी में खड़ा होने के लिए चक्कर लगाना, पोलिग स्टाफ के बैठने के लिए आवश्यक फर्नीचर के पुख्ता प्रबंध होना जरूरी बनाया जाए। इसके अलावा पोलिग बूथ पर दिव्यांग वोटर के लिए रैंप का होना भी जरूरी है। उन्होंने बूथ लेवल अफसरों, संबंधित सुपरवाइजरों को पोलिग बूथों की फिजिकल वैरीफिकेशन सभी प्रबंध कर इसकी रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने सभी स्कूल हेड को भी पूरा सहयोग करने व इसका प्रबंध करने की हिदायत दी है।

chat bot
आपका साथी