मांगों को लेकर फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मचारियों का धरना 30वें दिन भी जारी

पंजाब भर में लगाया धरना शनिवार को 30वें दिन में शामिल हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 06:11 AM (IST)
मांगों को लेकर फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मचारियों का धरना 30वें दिन भी जारी
मांगों को लेकर फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मचारियों का धरना 30वें दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : अपनी सेवाओं को रेगुलर करवाने के लिए फार्मासिस्टों व दर्जा चार कर्मचारियों द्वारा पंजाब भर में लगाया धरना शनिवार को 30वें दिन में शामिल हो गया है। लगातार 30 दिनों से कोई सुनवाई न होने के कारण जिला परिषद दफ्तर फाजिल्का में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए फार्मासिस्टों ने कैप्टन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली।

रुरल फार्मेसी अधिकारी एसोसिएशन जिला प्रधान आशीष कुमार ने कहा कि लगातार एक महीने से संघर्ष कर रहे फार्मासिस्टों की मांगों न स्वीकृत किए जाने के रोष स्वरूप प्रांतीय कमेटी द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार 21 जुलाई से डायरेक्टर पंचायत दफ्तर मोहाली में भूख हड़ताल शुरू करने का एलान किया है। जिसके तहत एक जिले के पांच फार्मासिस्ट और पांच दर्जा चार कर्मचारी रोजाना भूख हड़ताल पर बैठेंगे। यदि सरकार ने फिर भी मांगें लागू न की तो भूख हड़ताल को मरणव्रत में तबदील किया जाएगा।

इस मौके पर आशीष शर्मा, चाकर सिंह, गुरदीप सिंह, आरती कुमार, मदन लाल, रवि प्रकाश, नवनीत कालड़ा, कर्मबीर सिंह, सुभाष चंद्र, जसविदर सिंह, अनिल वाट्स, विकास चावला, जगसीर सिंह, जसविदर सिंह, सुरिदर कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी