58 गांवों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया

जिला प्रशासन द्वारा शहरों के साथ साथ गांवों में भी कोरोना के बचाव के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 03:02 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:10 AM (IST)
58 गांवों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया
58 गांवों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया

संवाद सहयोगी, अबोहर : जिला प्रशासन द्वारा शहरों के साथ साथ गांवों में भी कोरोना के बचाव के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में खुइयां सरवर ब्लॉक के 58 गांवों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया।

डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू व जिला विकास पंचायत अफसर सुखपाल सिंह की हिदायतों पर ब्लॉक विकास व पंचायत अफसर वरिदर कुमार की अगुआई में अलग-अलग गांवों में परचून की दुकानों, बैंकों, मेडिकल स्टोर व डेयरियों पर सर्कल लगाए गए। उन्होंने बताया कि लोगों में शारीरिक दूरी को बनाए रखने के लिए यह सर्कल लगाए गए हैं।

उन्होंने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए गांवों में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी व लोगों को भी अपने घरों में रहने की सलाह दी. उन्होंने लोगों को बार बार हाथ धोने, खांसते व छींकते समय मुंह को ढक कर रखने की सलाह भी दी। इस दौरान गरीब लोगों को राशन भी वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी