सोशल सोसायटी जिला प्रशासन के साथ मिलकर चलाएगी नशामुक्ति अभियान

सोशल वेलफेयर सोसायटी जिला प्रशासन के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान चलाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 04:09 PM (IST)
सोशल सोसायटी जिला प्रशासन के साथ मिलकर चलाएगी नशामुक्ति अभियान
सोशल सोसायटी जिला प्रशासन के साथ मिलकर चलाएगी नशामुक्ति अभियान

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : सोशल वेलफेयर सोसायटी जिला प्रशासन के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान चलाएगी। सोसायटी का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष शशिकांत के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर अरविद पाल संधू को उनके कार्यालय में मिला व सोसायटी द्वारा जन-कल्याण के चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्टों की जानकारी दी।

शिष्टमंडल में रवि जुनेजा, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुभाष अरोड़ा, सुनील सेठी, संदीप अनेजा तथा राकेश गिल्होत्रा, रवि मक्कड़ भी शामिल थे। इस मौके पर फाजिल्का के सिविल सर्जन डॉ. चंद्र मोहन कटारिया व एसवीपी मेडिकल प्रोजेक्टस कनाडा के प्रबंधक मूल रूप से फाजिल्का निवासी मधु सुदन शर्मा भी उपस्थित थे। सोसायटी ने डीसी को एक सम्मान चिन्ह भी भेंट किया गया। नेत्रदान प्रोजेक्ट के रवि जुनेजा ने जिलाधीश को बताया कि फाजिल्का क्षेत्र में 430 लोगों के नेत्रदान करवाकर सोसायटी द्वारा 860 लोगों की नेत्र ज्योति लौटाई जा चुकी है। उन्होंने अन्य जिलों में उनके द्वारा ऑडियो-वीडियो के माध्यम से नशा मुक्ति संबंधी दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के लाभ के अनुभव सांझे किए और सोसायटी के शिष्टमंडल को ऐसा ही प्रोजेक्ट ग्रामीण स्कूलों तक ले जाने का अनुरोध किया, जिसे सोसायटी के शिष्टमंडल ने स्वीकार कर लिया और आने वाले दिनों में इस पर कार्य करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी